कल्पना कभी मरती नहीं
नव जीवन का संचार करती है
घनघोर अँधेरी रात में भी
नव सुबह का श्रिंगार करती है
जीवन एक शरीर है
कल्पना इसकी आत्मा
कल्पना तो हर मन में विहार करती है
कल्पना ही राग को मल्हार करती है
सृष्टि का नव निर्माण करती है
कल्पना कभी मरती नहीं !
कल्पना भी क्या चीज है
ज्यों बुलबुला हो पानी का
पल में बनती फिर फूट जाती है
कभी तो बड़ा दिल दुखाती है
पर मन में ना हो कल्पना जिसके
बिन मांझी जीवन नैया डूब जाती है
मौजो पे बहती एक अविचल धार है कल्पना
सृष्टि का अनुपम सार है कल्पना
तपस्वी योगी को स्वीकार है कल्पना
मन के सुख दुःख का उपहार है कल्पना
इस्वर को भी तुझसे प्यार है कल्पना
यह कविता क्यों ? कल्पना ही सार है बाकी असार है !
सृष्टि तो कल्पना की पुत्री है !
अरविन्द योगी ०८/०४/२०११
अरविन्द योगी ०८/०४/२०११
No comments:
Post a Comment